मशक्कत: रिछा में वार्ड सभासद के उप चुनाव में लगा एड़ी-चोटी का जोर
पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न, पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने किया दौरा
@LeaderPostदेवरनियां, बरेली। राजनीति के लिहाज से बेहद संवेदनशील जिले की सबसे पुरानी नगर पंचायत रिछा में एक वार्ड सभासद के इंतकाल (निधन) के बाद रिक्त हुए पद पर मंगलवार को उप चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन का अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस चुनाव में दो खेमों के बीच एड़ी-चोटी की जोर-आजमाइश की गई।
नगर पंचायत रिछा में चौदहा वार्ड हैं, वार्ड नम्बर आठ (नबावगंजियों) की सभासद जमीलन का पिछले दिनों इंतकाल (निधन) हो गया था,जिस वजह से यह पद रिक्त चल रहा था।
शासन द्वारा पद रिक्त घोषित के बाद मंगलवार को उप चुनाव कराया गया।
वैसे तो इस पद पर चार उम्मीदवार थे,लेकिन असल मुकाबला नजमा और हुमा के बीच रहा। हुमा नगर पंचायत चेयरमैन तनवीर कालाबच्चा की पत्नी कैसर जहां खेमे से हैं,तो नजमा पूर्व चेयरमैन अब्दुल बहीद खेमे से। अभी तक यह पद अब्दुल वहीद खेमे की तरफ था,अब किस की तरफ जाएगा? यह मतगणना बाद साफ होगा। वार्ड सभासद के लिए दोनों खेमों के बीच एडी-चोटी का जोर लगा है। उप चुनाव के दौरान दोनों खेमों के बीच गहमागहमी का माहौल रहा, मगर पुलिस की सर्तता से उप चुनाव शांतिपूर्वक निपट गया।
मुस्तैद रही पुलिस, 67.7 प्रतिशत हुआ मतदान:
कोतवाली देवरनियां के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह और रिछा चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह पुरी पुलिस फोर्स के साथ जूनियर हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र पर चुनाव निपट जाने तक मुस्तैद रहे।
इसके अलावा सीडीओ जग प्रवेश, एसडीएम बहेडी रत्निका श्रीवास्तव, सीओ गौरव सिंह के अलावा अन्य पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने दौरा कर उप चुनाव का जायजा लिया। यहां 1509 मतदाताओं में 1006 ने वोट डाले, कुल 66.7 प्रतिशत मतदान रहा।