महिला ने रुकवाई ट्रेन—–
पटरी पर खड़े होकर रील बनवाती रही, जम कर हुई वायरल…….
बहेड़ी@LeaderPosts….
एक महिला रेल की पटरी पर चलती रही,तभी ट्रेन आने पर राहगीएँ ने ट्रेन चालक को इशारा कर ट्रेन रुकवा ली जिससे महिला की जान बच गई, लेकिन कुछ लोगों ने इस घटना की रील बनाकर उसे वायरल भी कर दिया। इस दौरान ट्रे़न 5 मिनट रुकी रही ,महिला को हटाने के बाद आगे बढ़ी।
घटना दोपहर करीब 3 बजे की बहेड़ी रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही—–
मोहल्ला तलपुरा के पास रेलवे लाइन पर एक मन्द बुद्धि महिला चल रही थी,तभी लालकुआं-बरेली डेमू ट्रेन स्टेशन से चल दी। ट्रेन धीमी थोड़े से आगे बढ़ी थी और उसकी गति धीमी थी, तभी ट्रेन के आगे पटरी पर महिला को चलता देख लोगों ने ट्रेन के चालक को ट्रेन रोकने का इशारा किया, तो चालक ने ट्रेन रोक ली। ट्रेन रुकने तक महिला पटरी पर ही चलती रही। बाद में लोगों ने उसे हटाया तब जाकर ट्रेन बरेली के लिए रवाना हुई। लोगों ने इस घटना की जमकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि महिला अक्सर रेल की पटरियों पर चलती रहती है।