दबंगों ने लोहे की रॉट मार कर युवक को किया घायल
@LeaderPostबहेड़ी। दबंग हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर पर लोहे की रॉड से हमला करने के बाद प्रॉपर्टी डीलर और उसके भाई पर धारदार वस्तु से प्रहार कर दिया। इस हमले में दोनो भाई घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
घटना शनिवार की बताई जा रही है …
मुंडियानबी बख्श रोड पर कुछ दबंग लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर नासिर के ऑफिस में घुसकर उसको लोहे की रॉड से मार कर घायल कर दिया । जब घायल का छोटा भाई शारिक मौके पर गया तो हमलावर दोबारा वहां आ गए एंव हाथापाई और मारपीट पर उतर आए देखते ही देखते वहा पर भीड़ जमा हो गई एंव घायल को अस्पताल भेजा गया ।
आरोप है कि हमलावर नासिर की जेब मे रखे 10 हज़ार रुपए भी छीन ले गए।