दबंगो की धमकी से पलायन को मजबूर,
एसएसपी से की शिकायत
@Leaderpostबरेली /बहेड़ी।
एक महिला ने दबंगो की दबंगई परेशान हो कर की एसएसपी से शिक़ायत की—–
महिला का कहना है कि दबंग जातिसूचक एवं अभद्र शब्दों से उसे एवं उसके पति और बच्चों को प्रताड़ित करते है एवं उनकी हत्या और जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है जिससे तंग आकर वह परिवार सहित गांव से पलायन करने को मजबूर हो चुके है।
गांव की रहने वाली मिती डांडी आशा देवी पत्नी नवल किशोर का कहना है कि गांव के दबंग लोगों पर उसने मुकदमा दर्ज कराया था।
लेकिन अब उस पर एवं उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबंग उस पर लगातार दबाब बना रहे है,और जतिसूचक गालियां देते हुए मुकदमा वापस न लेने पर पूरे परिवार सहित हत्या करने की धमकियां दे रहे है।
महिला ने गांव के राजीव,रोहित,अंकित राजू व महेंद्र की एसएसपी से शिकायत की है।