बरेली । डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन रविवार को आईएमए हॉल में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने शिरकत करने के साथ भाजपा वरिष्ठ नेता एवं डॉक्टर विनोद पागरानी , प्रमेन्द्र माहेश्वरी ,आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर राजीव गोयल , डॉक्टर हरीश गंगवार ,डॉक्टर अमित राठौर ,डॉक्टर विमल के साथ शहर के कई नामी गिरामी लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने ने सभी उम्र के डांसरों ने अपने हुनुर को पेश।किया। जज के रूप में हंसिका , विशिका के रूप में अपनी भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के रूप में डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेट्री रजनी कांत ने भी भागीदारी की। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति ने कहा कि खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देश की पहचान बन रही हैं ।यहाँ कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी देश प्रदेश में अपना अपने अपरिवार का नाम ऊंचा करेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है। कार्यक्रम के अंत मे सभी केटेगरी के विनर प्रतिभागियों को मैडल , प्रमाणपत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया ।