टोल मैनेजर के वक्तव्य पर भ़ड़क गए किसान नेता दिया धरना।
@LeaderPostबहेड़ी। भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने मुंडिया टोल प्लाजा पर किसानों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। टोल मैनेजर के वक्तव्य पर किसान नेता भड़क गए।
किसानों ने टोल मैनेजर सर्वेश शर्मा से बात करनी चाहिए तो उन्होंने बात नहीं की.. उसके बाद जब कोतवाल संजय तोमर मौके आ गए तब टोल मैनेजर सर्वेश शर्मा वहां आए। तभी एक किसान नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने भी कहा है कि 50 किलोमीटर से पहले कोई टोल नहीं होगा।
आरोप है कि यह बात सुनकर टोल मैनेजर सर्वेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्री जी एक जुमलेबाज हैं उन्होंने यमुना साफ करके लोगों को पानी देने का वादा किया था। टोल मैनेजर की इसी बात पर किसान भड़क गए और इस बात का विरोध किया कि आप एक जिम्मेदार मंत्री के बारे में ऐसी भाषा बोल रहे हैं।
बहेड़ी कोतवाल संजय तोमर ने मामला शांत किया।
कुछ समय बाद सीओ अरुण कुमार आ गए उन्होंने टोल मैनेजर से नंबर लेकर टोल के उच्च अधिकारियों से बात की। टोल अधिकारी ने कल सीओ के कार्यालय आने का वादा किया। सीओ की हुई उक्त वार्ता के बाद किसानों ने धरने को स्थगित कर दिया और यह चेतावनी दी की यदि समाधान जल्दी नहीं किया गया तो एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
महापंचायत के दौरान यदि कोई भी घटना घटित होती है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी टोल मलिक व कर्मचारी व शासन प्रशासन की होगी।
धरने में मौजूद भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर अनुज सिंह जिला प्रभारी एवं मण्डल महासचिव ज़ुबैर सिद्दीकी,दानिश अमर सिंह गंगवार मंडल प्रभारी रहीस मियां सरदार निर्मल सिंह पहलवान खान सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।