जुल्म : तीन लाख रुपए न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला।
पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज।
@LeaderPostदेवरनियां । कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के वकैनियां स्वाले गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता हरनन्दी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है, कि उसकी शादी 2019 में रवि प्रकाश पुत्र कंचन लाल निवासी जमुनिया कोतवाली देवरनियां के साथ हुई थी।
विवाहिता का आरोप है
उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज़ दिया था, उसकी शादी में तीन लाख रुपए नकद, सुपर स्पे लैण्डर मोटरसाइकिल, फर्नीचर, जेवर आदि व घरेलू सामान आदि में लगभग दस लाख रुपए खर्च किए थे। विवाहिता ने बताया कि उसके पति रवि प्रकाश, सास कृष्णा देवी, ससुर कंचन लाल, नन्दन अंजली आदि कम दहेज लाने का ताना देते थे, और जब कि सुपर स्पलैण्डर बाइक और नकद रुपये दिए थे, ससुराली विवाहिता से तीन लाख रुपए की मांग करते थे। जब विवाहिता ने बताया कि उसके मायके वाले और इससे ज्यादा नहीं दे सकते, तो ससुराली उसको गंदी-गंदी गालियां देते और मारपीट करते थे। विवाहिता से तीन लाख रुपए की मांग की, और उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट कर केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया।
इस दौरान उसके माता-पिता ने कई बार उसके ससुराल वालों को समझने का प्रयास किया । लेकिन वह नहीं माने और विवाहिता तब से अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति रवि प्रकाश समेत सास कूष्णा देवी, नन्दन अंजली, ससुर कंचन लाल, नन्दोई संजीव कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहकीकात शुरू कर दी है। जो तथ्त आएगें उसी हिसाब से कार्रवाई होगी।