आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो…

0
77

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और योगी सरकार में उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच ट्विटर पर सियासी वार इन दिनों गरम है। अखिलेश यादव ट्विटर के माध्‍यम से केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साध रहे हैं।

लीडर पोस्‍ट न्‍यूज, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक ट्वीट करके उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर व्‍यंग किया। अखिलेश ने केशव प्रसाद की मुस्‍कुराता हुआ एक फोटो शेयर करके टिप्‍पणी की-
आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो…आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी…आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुंचा… टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज छिपा रहे हो… आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?


केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश के इस ट्वीट का जवाब देते देर नहीं लगाई। केशव प्रसाद मौर्य ने जवाबी ट्वीट में लिखा-
सत्ता के लिए बेचैन श्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा। यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज है।


असल में, यह पहली बार नहीं है, जब अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच ट्विटर पर सियासी आरोप-प्रत्‍यारोप हुए हैं। पहले भी दोनों एक दूसरे पर ट्विटर के जरिए सियासी तंज कस चुके हैं।
कुछ दिन पहले ही, अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायकों के साथ सपा में शामिल होने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की थी।


अखिलेश यादव की इस पेशकश पर केशव ने जोरदार कटाक्ष किया। उन्‍होंने ट्वीट किया-
जिस तरह पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है, उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं। समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है और उनके 100 विधायक खुद ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को तैयार हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं। इसकी तैयार‍ियों में सभी दल जुटे हुए हैं। यूपी में उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा का बड़ा ओबीसी नेता माने जाते हैं तो सपा भी ओबीसी वोट बैंक पर नजर रखे हुए है। केशव प्रसाद मौर्य को मुख्‍यमंत्री न बनाए जाने को लेकर भी अखिलेश यादव कई बार भाजपा पर तंज कस चुके हैं।
बता दें क‍ि केशव प्रसाद मौर्य पर ग्राम्‍य विकास विभाग, इसीलिए उसमें बजट और टेंडर को लेकर शनिवार को अखिलेश यादव ने उन पर ट्वीट करके व्‍यंग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here