मुख्‍यमंत्री ने बरेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 1459 करोड़ की 188 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

बरेली। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा क‍ि बरेली अब नाथ नगरी के रूप में अपनी पुरातन पहचान को फ‍िर से स्‍थापित कर रही है। कभी झुमके के आधार पर पहचानी जाने वाली नाथ नगरी को आज डबल इंजन की सरकार ने स्‍मार्ट सिटी के रूप में आगे बढ़ाया है। अब नाथ नगरी विकास के मापदंड पर अनेक नए-नए प्रयोगों की केंद्र बिंदु बनी है।

मुख्‍यमंत्री योगी बुधवार को बरेली कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध गोष्‍ठी और विकास की परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा क‍ि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्‍नशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में केंद्र की सरकार में के बाद प्रदेश की योजनाओं में धन का बंदरबांट रोकते हुए सबका साथ-सबका विकास का मंत्र दिया। उसके परिणाम सबके सामने आ रहे हैं। केंद्र सरकार शहरों को स्‍मार्ट सिटी के रूप में विकसित कर रही है। कोविड काल के दौरान भी इसके लिए काम हुए।

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था बेहतर हुई है। बरेली में पहले की सरकारों में कफर्यू लगता था लेकिन वर्ष 2017 से 2022 के बीच में एक भी बार कफर्यू नहीं लगा। यह बदलता हुआ उत्‍तर प्रदेश है। यहां कफर्यू के लिए जगह नहीं है। पहले गली-मोहल्‍लों में झूलते हुए तारों के गुच्‍छे थे, उनसे मुक्‍त‍ि मिली है। प्रत्‍येक नागरिक के जीवन में पर‍िवर्तन लाने की कोशिश है। आवास से वंचित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। पिछले पांच साल में बरेली में 31 हजार सात सौ लोगों को आवास दिए गए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि सरकार प्रदेश में निवेश को प्रोत्‍साहित कर रही हैं। आज बरेली की कनेक्‍विटी मजबूत हुई है। बरेली में तमाम परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं। बरेली को पर्यटन, रोजगार, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के एक बेहतरीन केंद्र के रूप में मजबूत करेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्‍यप, मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्‍यक्ष रश्मि पटेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्‍ना, प्रदेश वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्‍याम बिहारी लाल, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्या, डॉ. डीसी वर्मा, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा के अलावा एमएलसी महाराज सिंह, डॉ. जयपाल सिंह व्‍यस्‍त और डॉ. हरि सिंह ढिल्‍लो तथा भाजपा के महानगर अध्‍यक्ष डॉ. केएम अरोरा आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री ने बरेली में 1459 करोड़ की 188 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

बरेली के सबसे ज्‍यादा डाक्‍टर सरकार में
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बरेली के विधायकों और मेयर की ओर से इशारा करते हुए कहा क‍ि जनप्रत‍िनिधि के रूप में जितने डाक्‍टर, चाहें वे हाथ के हों या कलम के, बरेली से चुनकर प्रदेश में गए हैं, उतने किसी जनपद के नहीं गए हैं।

शाहजहांपुर में भी लोकार्पण
बरेली आने से पहलने पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बरेली मंडल के जनपद शाहजहांपुर में भी 308.18 करोड़ की 87 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

मंत्री धर्मपाल सिंह के भतीजे की शादी में भी शामिल हुए


बरेली कॉलेज के कार्यक्रम के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बरेली क्‍लब में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के भतीजे के विवाह समारोह में भी शामिल होने पहुंचे। इस विवाह समारोह में पहले से ही उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here