देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान में अगले 24 सितंबर तक लगातार बारशि होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी येलो अलर्ट के अनुसार, 21 और 22 सितंबर तक मौसम में बदलाव को देखते हुए बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल तथा चंपावत जनपदों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्र में मेघ गर्जन एवं अकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने 22 सितंबर को भी मौसम पूवार्नुमान जारी करते हुए बरसात का अंदेशा जताया है। कहा है कि देहरादून, टिहरी, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है, साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार की संभावना है।
मौसम विभाग ने 23 सितंबर को भी मौसम पूवार्नुमान जारी करते हुए क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने तथा 24 सितंबर को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की बात भी कही है।