बरेली ।अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन नगर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. केशव अग्रवाल, राष्ट्रीय महामन्त्री ऋषि कुमार मिश्रा, पवन पुत्र बादल, डा. नीलम राठी एवं डा. महेश पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रान्तीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, उपाध्यक्ष आनन्द गौतम, डॉ शशि वाला राठी, दीपांकर गुप्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इससे पूर्व सरस्वती बन्दना उमेश चन्द्र गुप्ता ने प्रस्तुत की। उद्घाटन सत्र का संचालन जिला मन्त्री राजीव श्रीवास्तव ने किया।
उद्घाटन सत्र में डॉ. केशव अग्रवाल ने कहा कि साहित्यकार हमारी युवा पीढ़ी को साहित्य के माध्यम से हम सबको सनातन संस्कृति, संस्कारों मानव मूल्यों एवं जीवन पद्धति से अवगत कराएं।
प्रशिक्षण के प्रथम सक्ष में मुम्बई से आए राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद एक राष्ट्रव्यापी संगठन है। इसमें देश की 22 भारतीय भाषाओं के साहित्यकार जुड़े हुए हैं। यह एक वैचारिक अधिष्ठान है और देश में 695 जनपदों में उसकी शाखाएं है। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं राष्ट्र धर्म मासिक के प्रबन्ध निदेशक पवन पुत्र बादल ने कहा कि परिषद साहित्य के माध्यम से समाज में व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण का कार्य करती है। साहित्य हमारी युवा पीढ़ी को रचनात्मक दिशा देने कार्य करे यह परिषद का मुख्य उद्देश्य है।
राष्ट्रीय मन्त्री डॉ. नीलम राठी ने प्रशिक्षण के तृतीय सत्र में साहित्य परिषद के कार्यक्रमों की विस्तार से विवेचना की। प्रान्तीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी में इन्टरनेट के प्रति बढ़ता रुझान हमारी संस्कृति एवं संस्कारों के लिए खतरा है। साहित्यकारों को इस दिशा में चिंतन एवं मन्थन करने की आवश्यकता है। निर्भय सक्सेना ने राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार एवं नीलम राठी को अपनी पुस्तक कलम बरेली की भेंट की।
कार्यक्रम का संचालन जिला मन्त्री बरेली राजीव श्रीवास्तव एवं जनपदीय उपाध्यक्ष गोविन्द दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। प्रान्तीय महामन्त्री शशि वाला राठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ महेश पाण्डेय बजरंग, रोहित राकेश, डॉ एस. पी मौर्य, निर्भय सक्सेना, कमल सक्सेना, सी पी शर्मा, सन्तोष मिश्रा, अंजना अंजुम, विकास सारस्वत, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, प्रवीण शर्मा, पप्पू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।