सनसनीखेज श्रद्धा हत्याकांड में एक- से-एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आफताब उससे पहले तो प्यार का नाटक करता रहा और उसके प्यार में अंधी हो चुकी श्रद्धा समझ ही नहीं रही थी। आफताब ने लिव इन में रहते श्रद्धा पर कई जुल्म भी ढाए। उसका शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया फिर भी श्रद्धा उसकी ढाल बनी उसे सेफ किए रही, लेकिन आफताब ने प्यार के बहाने उसके साथ खूनी नाटक खेला और एक बेटी के 35 टुकड़े कर डाले, जो अपने माता-पिता की बात न मानकर आफताब के बुने जाल में फंस गई थी। पुलिस जांच में जुटी है और इस हत्याकांड से देशभर में गुस्सा है।