सनसनीखेज श्रद्धा हत्‍याकांड में एक- से-एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आफताब उससे पहले तो प्‍यार का नाटक करता रहा और उसके प्‍यार में अंधी हो चुकी श्रद्धा समझ ही नहीं रही थी। आफताब ने लिव इन में रहते श्रद्धा पर कई जुल्‍म भी ढाए। उसका शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया फ‍िर भी श्रद्धा उसकी ढाल बनी उसे सेफ किए रही, लेकिन आफताब ने प्‍यार के बहाने उसके साथ खूनी नाटक खेला और एक बेटी के 35 टुकड़े कर डाले, जो अपने माता-पिता की बात न मानकर आफताब के बुने जाल में फंस गई थी। पुलिस जांच में जुटी है और इस हत्‍याकांड से देशभर में गुस्‍सा है।

 

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के श्रद्धा हत्‍याकांड में दिन-ब-दिन कई खुलासे हो रहे हैं और इनमें आफताब की दरिंदगी सामने आती जा रही है। यह भी खुलासा हुआ है कि आफताब अमीन पूनावाला ने नवंबर 2020 में श्रद्धा वाकर को मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी। उसे जमकर पीटा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह खुलासा श्रद्धा के एक दोस्त गॉडविन ने किया है।

गॉडविन के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आफताब उसकी दोस्त के साथ दरिंदों जैसा व्यवहार करता था। उन्होंने आफताब के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन वह उसे बार-बार फोन करता रहता, धमकी देता कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई, तो वह अपनी जान दे देगा। आफताब के आत्महत्या की धमकी देने के बाद श्रद्धा उसके पास वापस चली गई।

श्रद्धा वाकर के दोस्तों की ओर से किए गए खुलासे के मुताबिक, श्रद्धा और आफताब वर्ष 2018 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन श्रद्धा ने आफताब के बारे में अपने दोस्तों को साल 2019 में बताया था। खबरों में श्रद्धा के एक और दोस्त राहुल राय की ओर से बताया गया है क‍ि वर्ष 2020 में जब श्रद्धा मदद के लिए दोस्‍तों के पास गई और कहा कि आफताब ने उसके साथ मारपीट की तो सभी दोस्‍तों ने एफआईआर दर्ज कराने में उसकी मदद की, लेकिन पुलिस अधिकारी ने जब पूछताछ के लिए आफताब को हिरासत में लेने को कहा तो श्रद्धा ने ही उसका बचाव भी किया और कहा कि रिलेशनशिप में ऐसी चीजें होती रहती हैं।

राहुल राय के अनुसार, अगले दिन पुलिस ने श्रद्धा को थाने बुलाया, जहां उसने कहा कि वह आफताब से बहुत डरती है। वह उसे मार डालेगा, क्योंकि वह इससे पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश कर चुका है और उसे कई बार बुरी तरह पीटा है। आफताब ने उसे घर में बंद कर दिया था। उसका एक और अफेयर चल रहा था। वह दूसरी और लड़कियों से भी बात करता था। उसने कहा था कि आफताब ड्रग्स लेता है।

राहुल के मुताबिक, जब उन्होंने फिर से श्रद्धा से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने कहा कि चिंता मत करो। ऐसी चीजें होती रहती हैं। इसके बाद वे कभी संपर्क में नहीं आए।

श्रद्धा एक और दोस्त रजत शुक्ला के हवाले से खबरों में कहा गया है कि जब श्रद्धा मुंबई में थी, तब भी आफताब उससे मारपीट करता था। जलते हुए सिगरेट से श्रद्धा को जला देता था। जले हुए निशान को श्रद्धा ने अपने दोस्तों को भी दिखाया था। उस वक्त उसके सभी दोस्त पुलिस में जाना चाहते थे, लेकिन श्रद्धा आफताब को सुधरने का मौका देना चाहती थी

बता दें क‍ि 26 वर्षीय श्रद्धा वाकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने 18 मई 2022 को दिल्ली के छतरपुर स्थित अपने फ्लैट में हत्या कर दी। श्रद्धा के पिता के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के छह महीने बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो पाया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच जुटी हुई है। पुलिस हत्या आरोपित आफताब को पकड़कर साक्ष्‍य जुटाने में लगी है लेकिन वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here