बंग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, शेख हसीना ने कहा- मो. यूनुस ने मुझे मारने की बनाई थी योजना

0
41
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच, पूर्व अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने समर्थकों से फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़ कर उनसे बात की। उन्होंने  कहा कि विपक्षी दलों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन उनकी हत्या की सोची समक्षी साजिश है। हसीना ने खुलासा किया कि मोहम्मद यूनुस ने उन्हें और उनकी बहन को मारने की योजना बनाई थी।

हसीना ने अपने संबोधन में कहा, “अगर अल्लाह ने मुझे बचा लिया, तो जरूर कोई उद्देश्य बाकी है, क्योंकि मैं कई बार मौत से बच चुकी हूं।” इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हुए हमले पर दुख जताया, जहां उनके परिवार का ऐतिहासिक घर जलाया गया।

यह भी देखें : DeepSeek और ChatGPT यूज नहीं कर सकेंगे वित्त मंत्रालय के कर्मचारी

हसीना ने इस हमले को लेकर सवाल उठाया कि उनके घर को जलाने का क्या कारण था? उन्होंने कहा, “घर जलाया जा सकता है, लेकिन इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता।” बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान का घर भी प्रदर्शनकारियों ने नष्ट कर दिया।हसीना ने यह भी चेतावनी दी कि इतिहास को बुलडोजर से मिटाना संभव नहीं है। उन्होंने बांग्लादेश के लोगों से इंसाफ की मांग की और कहा कि आजादी की कीमत लाखों शहीदों ने चुकाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here