यूपी और बिहार की रेलवे पुलिस तलाश रही नीले जूते, जानिए क्‍यों

0
61

ट्रेन में जूतों की चोरी। मुरादाबाद में नींद खुली तो गायब थे नीले जूते। यात्री ने एफआईआर कराई। दो राज्‍यों की रेलवे पुलिस जूतों का पता लगाने में जुटी।

मुजफ्फरपुर (बिहार)। ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री के जूते चोरी हो गए। बिहार का रहने वाला यात्री अंबाला कैंट से मुजफ्फरपुर की यात्रा कर रहा था। जूता चोरी की यह वारदात तब हुई, जब यात्री कोच में सो गया था। यूपी के मुरादाबाद जंक्‍शन पर उसकी आंख खुली तो उसके जूते गायब थे। युवक ने रेलवे के ऐप के जरिए अपने जूते चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई तो मुजफ्फरपुर में रेलवे पुलिस ने जूते चोरी होने की एफआईआर कर ली। इसके बाद बिहार और यूपी राज्‍यों की रेलवे पुलिस जूते की बरामदगी में जुटी हुई है। जूता चोरी की यह वारदात चर्चा में है।

शिकायतकर्ता 23 वर्षीय राहुल कुमार झा बिहार के सीतामढ़ी जिले के थाना बाजपट्टी स्थित ग्राम बलगांव दक्षिणी का निवासी है। उसने रेलवे पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है क‍ि वह 28-29 अक्‍टूबर की रात को ट्रेन संख्या 04652 के कोच बी-4 बर्थ, नंबर-51 पर सवार होकर अंबाला कैंट से मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए यात्रा कर रहा था। नींद आने पर वो सो गया। रात करीब 12 बजे ट्रेन जब यूपी के मुरादाबाद जंक्‍शन पर पहुंची तो देखा क‍ि उनके जूते चोरी हो चुके थे। काफी खोजने के बाद भी जब उन्हें जूते नहीं मिले तो उन्होंने रेलवे के ऐप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई। ​रेलवे पुलिस मामले की जांच और जूतों की तलाश में जुटी हुई है।

राहुल कुमार झा के अनुसार, उनके जूते campus maxico(running shoes size-9 uk/india color blue) के थे।

मई में बरेली में दर्ज हुआ था जूते चोरी का मुकदमा

गाजियाबाद जनपद से लखनऊ तक सफर करने के दौरान ट्रेन से एक यात्री के जूते चोरी हो गए। यात्री ट्रेन में अपने जूते तलाशने की कोशिश की लेकिन उसके जूते नहीं मिले। इसके बाद यात्री ने परेशान होकर लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर तहरीर दी कि चलती ट्रेन से जूता चोरी हो गए हैं। इसके बाद सीनियर अफसरों ने बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने पर जूते चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here