पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव
क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी
@LeaderPostबरेली/देवरनियां: मामला देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के गांव गिरघरपुर का है जहां अनजान शव के जलने की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती ही जा रही है ।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह एक और मामला सामने आया है जो की कोतवाली क्षेत्र के गांव खड़ाराम नगर का है जहां जंगल में, विष्णु देव के खेत में, अर्जुन के पेड़ पर एक 55वर्षीय पुरुष का शव लटका मिला ।
जिसने पुलिस को सकते में डाल दिया जहां एक गुत्थी सुलझ नहीं पाई वही दूसरी ओर एक और घटना घटित हो गई । जिससे गांव में डर , दहशत, असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना…
ग्रामीणों ने अनजान शव को पेड़ पर लटका देखा,तो तुरंत देवरनिया पुलिस को सूचना दी। मौकाएं वारदात पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,साथ ही शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जिसके चलते उनको शव की पहचान का पता ‘विजय पाल रस्तोगी’ के रूप चला।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी रमा देवी ने एक दिन पूर्व ही अपने पति की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी क्योंकि उसका पति पिछले तीन दिन से घर से बिना कुछ बताए गायब चल रहा था ।
मृतक तंग हालात बीमारी से जूझ रहा था ….
मृतक की पत्नी रामदेवी ने पुलिस को बताया कि घर के तंग हालात ,गरीबी और मेरे पति के गले में एक गांठ थी जिसका काफी समय से इलाज चल रहा था ।
डॉक्टर ने गले की जांच में कैंसर बताया था, जिसके चलते उसका पति काफी तनाव में चला गया था इन सब हालातों के चलते वह घर से बिना बताए चला गया था। आस-पड़ोस रिश्तेदारों में काफी खोजा बिनी के बाद भी जब कोई सुरंग नहीं मिल तो मृतक की पत्नी ने परिवार वालों के साथ मिलकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि पहले भी उसके पति ने नदी में कूद कर जान देने की कोशिश की थी लेकिन तब ग्रामीणों ने देख लिया और नदी से बाहर निकाल लिया था।
पति शव को देख महिला हुई बेहोश…
पति के शव को लटका देख महिला गश्त खाकर ज़मीन पर गिर गई । मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और दो बेटियां है । मृतक के बड़े बेटे रवि की शादी हो चुकी है और वह रुद्रपुर में किसी कंपनी में कार्यरत है,वही उसकी बड़ी बेटी पूजा की शादी अप्रैल में होनी थी ।
मृतक के पास आय के सुलभ साधन न होने के चलते ,केवल एक छोटे से चाट के ठेले से परिवार की जिम्मेदारी ,बेटी की शादी एक बेटी की पढ़ाई स्वयं की बीमारी के बोझ में झूलती जिंदगी से तंग आकर विजय पाल ने सुसाइड कर लिया।
इंस्पेक्टर देवरनिया दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल में साफ होगा। बाकी मौके पर फील्ड यूनिट टीम भी मौजूद रही।