बरेली@LeaderPost। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एससी-एसटी आयोग में बरेली के दो भाजपा के नेताओं को सदस्य मनोनीत किया गया। आयोग के सदस्य बने उमेश कठेरिया और संजय सिंह ने लखनऊ में शपथ लेकर पहली बार शहर आगमन किया। सेटेलाइट बस अड्डे से शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जुलूस की शक्ल में जगह जगह स्वागत करते हुए शर्किट हाउस पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की।
खदना सूफी टोला जुलूस पहुंचने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने चांदी का मुकुट पहनाकर उमेश कठेरिया का अभिनंदन किया। जुलूस की शक्ल में दोनों नेताओं का सूफी टोला, मालियों की पुलिया, श्याम गंज, फालतू गंज, कालीबाड़ी, चौकी चौराहा, सर्किट हाउस तक पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। जुलुस कालीबाड़ी स्थित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के निवास पर पहुँचने पर उन्होंने उमेश कठेरिया और संजय सिंह को आशीर्वाद दिया। वहीं कचहरी के पास पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुधीर जैन की मूर्ति पर दोनों नेताओं ने माल्यार्पण किया। जुलूस में महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, तृप्ति गुप्ता, राकेश कठेरिया, अभिजीत सिंह कठेरिया, सुरजीत सिंह, परमजीत कठेरिया, शुभांकर कठेरिया, इशांत कठेरिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।