बहेड़ी@LeaderPost। मारपीट करने और गला दबाने से हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को थाने लाने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरी शंकर पुत्र भूपराम निवासी ग्राम भूड़ा बहादुरपुर थाना बहेड़ी ने शिकायत की थी कि कपिल, रवि अनिल पुत्रगण पीतम प्रसाद निवासीगण ग्राम भूड़ा बहादुरपुर ने उसके भतीजे दीपक व पिता भूपराम गाली गलोच कर मारपीट की थी और उसके पिता का गला दबा दिया था जिससे उसके पिता की मौत हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवि व अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।