ट्रंप का नया टैरिफ लागू, भारत के निर्यात पर पड़ सकता है असर, सरकार ने बनाई रणनीति

0
24
ट्रंप का टैरिफ
भारत पर ट्रंप का टैरिफ लागू, एक्सपोर्ट पर असर तय, सरकार नई रणनीति के साथ तैयार

दिल्ली । अमेरिका ने भारत के खिलाफ आज से 26% टैरिफ लागू कर दिया है। यह फैसला सुबह 9.31 बजे से प्रभावी हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह रेसिप्रोकल टैरिफ लगभग 180 देशों पर लागू किया है जिसमें भारत भी शामिल है। अब भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले हर सामान पर 26 फीसदी शुल्क देना होगा। आपको बताते चले इस टैरिफ के चलते भारतीय सामान अमेरिका में महंगे हो जाएंगे जिससे वहां उनकी मांग घट सकती है। खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी और कपड़ा उद्योग पर इसका सीधा असर पड़ने की आशंका है।

भारत से अमेरिका को हर साल करीब 74 अरब डॉलर का सामान एक्सपोर्ट होता है जबकि आयात सिर्फ 39 अरब डॉलर का होता है। ऐसे में टैरिफ का झटका भारतीय व्यापार को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि ट्रंप कई बार मीडिया में
ऐसे बयान दे चुके है जहाँ उन्होने भारत को “टैरिफ किंग” कह हैं। उनका मानना है कि भारत अमेरिका से आने वाले सामान पर भारी टैक्स लगाता है इसलिए उन्होंने जवाबी टैक्स लगाया है।

यह भी पढ़े : बिहार में चुनाव से पूर्व नीतीश कुमार ने मंत्रियों के वेतन भत्ते में किया इजाफा

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। जहा एक ओर वाणिज्य मंत्रालय निर्यातकों से बात कर रहा है और आगे की रणनीति बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि भारत अब नए बाजारों की तलाश और टैरिफ कम करने की दिशा में काम करेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह चुनौती भारत के लिए एक मौका सिद्ध होगी अपने एक्सपोर्ट ढांचे को और मजबूत करने का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here