ट्रंप का बड़ा ऐलान: भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ, 2 अप्रैल से लागू होंगे नए शुल्क

0
48
रेसिप्रोकल टैरिफ
ट्रंप का बड़ा ऐलान: भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ, 2 अप्रैल से लागू होंगे नए शुल्क

ट्रंप : असमान व्यापार नीति अब खत्म होगी, भारत पर भी लगेगा 100% टैरिफ

दिल्ली ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने संबोधन में भारत पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब भारत समेत कई देशों पर समान शुल्क लगाया जाएगा। यह रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा। ट्रंप ने साफ कहा कि जो देश अमेरिका पर टैरिफ लगाते हैं । अमेरिका भी उन्हीं देशों से आने वाले उत्पादों पर उतना ही शुल्क लगाएगा। इससे अमेरिका को घरेलू उत्पादन बढ़ाने और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का मौका मिलेगा

यह भी देखें :महिला सिपाही की केयरटेकर को सूजा घोपने पर तीन साल की कैद

ट्रंप ने भारत को 100% टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल किया और कहा कि यह असमान व्यापार नीति अब खत्म होगी। इसके परिणामस्वरूप, अमेरिकी बाजार में आयातित सामान की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। ट्रंप के इस फैसले से भारत के ऑटोमोबाइल, कपड़ा और धातु क्षेत्र पर असर पड़ने का अनुमान है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय कंपनियों को लागत बढ़ने के कारण कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here