ट्रंप-जिनपिंग में बातचीत, ट्रंप ने कहा दुनिया को शांत और सुरक्षित बनाने पर मिलकर करेंगे काम

0
65
ट्रंप-जिनपिंग में बातचीत
ट्रंप-जिनपिंग (फोटो-रॉयर्टस)

ट्रंप-जिनपिंग में बातचीत, ट्रंप ने कहा दुनिया को शांत और सुरक्षित बनाने पर मिलकर करेंगे काम

शुक्रवार को सरकारी मीडिया सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की गई कि चीन के “राष्ट्रपति शी जिनपिंग” ने लगाया अमेरिका के नवनिर्वाचित “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप” को लगाया फोन।यह बातचीत ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले हुई। दोनों नेताओं के बीच बातचीत देश के हित सुरक्षा ,व्यापार, ताइवान, फेंटेनाइल ड्रग्स और टिकटॉक जैसे अहम  मुद्दों पर हुई।

ट्रंप और शी की बातचीत के मुख्य बिंदु

बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि यह बहुत सकारात्मक पहल है दोनों देशों के बीच एवं उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच कई मुद्दों के समाधान जल्दी ही निकलेंगे। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि शी जिनपिंग और वह मिलकर दुनिया को और अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए मिलकर प्रयासरत रहेंगे।

यह भी देखें : इजराइल और हमास में युद्ध विराट और बंधक मामले में हुआ समझौता

चीन ने भेजा उपराष्ट्रपति हान झेंग को शपथ ग्रहण में

शी जिनपिंग ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग को भेजा है। यह पहला अवसर है जब चीन का कोई उच्च अधिकारी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेगा। शी ने ट्रंप से ताइवान मुद्दे पर विवेकपूर्ण तरीके से व्यवहार करने की भी सलाह दी।

चीन-अमेरिका संबंधों पर ध्यान

बातचीत के दौरान “शी” ने कहा कि दोनों देशों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि एक-दूसरे के प्रमुख हितों और चिंताओं का सम्मान किया जाए। चीन का मानना है कि अमेरिका को ताइवान के मुद्दे पर विवेक से काम लेना चाहिए। शी ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को सकारात्मक दिशा में रखने की आवश्यकता पर भी विशेष जोर दिया।

ट्रंप ने कहा: ‘हम साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे’

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की और इसे एक अच्छी शुरुआत बताया। उन्होंने चीन और अमेरिका के बीच रिश्तों में प्रगति की उम्मीद जताई।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here