ट्रंप ने स्टील-एल्यूमिनियम पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ

0
56
डोनाल्ड ट्रंप
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड image source google

नई दिल्ली। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाने का एलान किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसे तत्काल लागू किया जाएगा। ट्रंप ने साफ किया कि यह फैसला उन देशों के खिलाफ है, जो अमरीकी उत्पादों पर भी इसी तरह के टैक्स लगाते हैं।ट्रंप ने आते ही हर दिन कुछ न कुछ बड़ा फैसला लेना शुरू किया है। इसी क्रम में उन्होंने अब स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया है।

यह भी देखें :डंकी रूट से अमरीका जा र हे युवक की मौत

ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में भी स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके हैं। अलबत्ता तब एल्यूमिनियम पर सिर्फ 10 फीसदी ही आयात शुल्क लगाया गया था। ट्रंप की इस रणनीति का मकसद घरेलू नौकरियों को बढ़ावा देना है। अहम बात यह भी है कि पिछली बार कनाडा, मेक्सिको और ब्राजील जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदारों को इसमें कुछ हद तक छूट दी गई थी। माना जा रहा है कि यह टैरिफ उन देशों, खास तौर से कनाडा और मैक्सिको पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, जिनसे अमरीका मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध घुसपैठ जैसी मुश्किलों का सामना कर रहा है। बता दें कि कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको अमरीका में सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता हैं। कनाडा एल्यूमिनियम का भी सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here