दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिलाया। सेंसेक्स 1151 अंकों की उछाल के साथ 75,000 के पार पहुंच गया । जबकि निफ्टी में 364 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 22,764 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने भी 700 अंकों की छलांग लगाई। आज के कारोबार में BSE के टॉप 30 में से 27 शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। सन फार्मा में 4.44%, टाटा मोटर्स में 4.21% और टाटा स्टील में 3.50% की मजबूती देखी गई। हालांकि एशियन पेंट्स और टीसीएस में हल्की गिरावट रही।
बाजार में इस तेजी की मुख्य वजह ग्लोबल मार्केट्स में आई मजबूती बताई जा रही है और अमेरिका द्वारा 90 दिनों के लिए नए टैरिफ पर रोक को माना जा रहा है। इससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और खरीदारी बढ़ी खासकर हैवीवेट शेयरों में। रिलायंस और सन फार्मा जैसी कंपनियों में बड़े निवेश हुए।
यह भी पढ़े : PM मोदी की पूर्वांचल को सौगात: काशी से ₹3884 करोड़ की विकास परियोजनाएं
हालांकि एशियन मार्केट्स में गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 1400 अंक गिरा जबकि चीन के बाजारों में हल्की बढ़त रही। अमेरिकी डॉउ जोन्स में भी बीते दिन बड़ी गिरावट आई थी। भारतीय बाजार की इस तेज़ी से निवेशकों को राहत मिली है और आगे भी सकारात्मक रुझान बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।