व्हाट्सएप स्टेटस पर धमकी भरी पोस्ट, रिपोर्ट दर्ज

0
21

बरेली@LeaderPost। सिरौली में अवैध रूप से पैथोलॉजी लैब चला रहे समुदाय विशेष के एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदुओं की ओर इशारा करते हुए धमकी भरी पोस्ट व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर की है जिससे हिंदू संगठनों ने रोष व्याप्त है।

इस समय बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं घर तोड़े जा रहे हैं यह सब देखकर जिला रामपुर के गांव दस्तमपुर का अफसर नाम का युवक जो सिरौली में अवैध लैब चला रहा है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है जिसमें साफ लिखा है कि “श्रीलंका हो गया, बांग्लादेश हो गया, अब भारत की बारी है।” पोस्ट में हिंदू धर्म के लोगों को अंधभक्त भी बताया जा रहा है। इस पर हिंदू जागरण मंच के हिमांशु पटेल ने एक्स पर शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के संज्ञान लेते ही युवक लैब बंद कर भाग गया। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

 इंस्पेक्टर सिरौली, रवि कुमार ने बताया आरोपी युवक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here