जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर जोरदार हंगामा, दूसरे दिन भी ठप रही कार्यवाही

0
20
जम्मू-कश्मीर विधानसभा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर जोरदार हंगामा, दूसरे दिन भी ठप रही कार्यवाही

दिल्ली । जम्मू-कश्मीर विधानसभा का माहौल लगातार गर्माया हुआ है। वक्फ कानून को लेकर मंगलवार को भी जोरदार हंगामा हुआ जिससे प्रश्नकाल की कार्यवाही दोबारा स्थगित करनी पड़ी। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पीडीपी और कांग्रेस के विधायकों ने वक्फ कानून पर बहस की मांग की वहीं भाजपा विधायकों ने इसका जोरदार विरोध किया। सदन शुरू होते ही नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस के बीच बहस शुरू हो गई। नेकां विधायक तनवीर सादिक, सज्जाद शहीन और सलाम सागर ने विरोध में वेल तक पहुंचकर नारेबाजी की। वहीं कांग्रेस विधायक इरफान लोन और भाजपा के सतीश शर्मा के बीच धक्का-मुक्की हो गई। विधायकों ने कागज फाड़कर गुस्सा जाहिर किया। पीडीपी विधायक वाहिद परा को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाला गया जिससे माहौल और बिगड़ गया।

यह भी पढ़े : टीएमसी सांसदों की ‘संदेश’ पर सियासी तकरार: मिठाई से शुरू हुआ विवाद, अब पार्टी में तनाव

भाजपा ने साफ कहा कि यह कानून देश की संसद से पारित हुआ है इसलिए उस पर राज्य में चर्चा नहीं हो सकती। स्पीकर ने नियमों का हवाला देते हुए चर्चा की मांग खारिज कर दी। इसके बावजूद विपक्ष के विधायक पीछे नहीं हटे। नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि नेकां ड्रामा कर रही है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। वहीं नेकां विधायक मुबारक गुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर मुस्लिम बहुल इलाका है और वक्फ पर चर्चा उनका संवैधानिक हक है। हंगामे के कारण प्रश्नकाल ठप रहा और दो बार कार्यवाही रोकने के बाद स्पीकर ने दिनभर के लिए सदन स्थगित कर दिया। लगातार दूसरे दिन भी सदन में कोई कामकाज नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here