मां और चार बहनों के कातिल ने बताई खून करने की वजह

0
70

मां और पांच बहनों के कातिल ने बताई खून करने की वजह

लखनऊ। मां और चार बहनों का कत्ल करने वाले युवक ने हत्या के पीछे एक अजीब कहानी सुनाई है। उसने पांच लोगों के कोल्ड ब्लड मर्डर के पीछे जमीन का मामला बताया है। घटना को अंजाम देने वाले मो. असद ने वीडियो जारी कर कहा कि उसके पड़ोसी उसकी बहनों को बेचना चाहते थे।

आरोपी ने बताया कि उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके कारण उसने अपने पिता के साथ मिलकर मां और बहनों की हत्या कर दी। उसने कहा कि उसने परिवार के सदस्यों का गला दबाकर और नस काटकर हत्या की है।

आरोपी ने यह भी बताया कि उसने हत्या करने से पहले पुलिस और नेताओं से मदद मांगी थी। किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। उसने कहा कि वह हत्या करने के लिए मजबूर हो गया था। उसे लगता था कि वे अपनी जमीन से बेदखल हो जाएंगे और उनकी बहनों को बेच दिया जाएगा।

आरोपी ने सीएम योगी और प्रधानमंत्री से अपील की है कि उसे इंसाफ दिया जाए और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाए। उसने यह भी कहा है कि वह अपनी जमीन पर मंदिर बनवाना चाहता है और अपने परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद उसे शांति मिलेगी।

आरोपी ने कहा जब तक लोगों को पता चलेगा हो सकता है तब तक मैं भी मर जाऊं। दोषी ने अपने परिवार की मौत और स्वयं की मौत का जिम्मेदार मुख्य तौर पर रानू आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, आरिफ, अजहर को बताया है। उसने यह भी कहा कि ये लोग बहुत बड़े भू माफिया हैं और लड़कियों को बेचने वाले तस्कर हैं। इन लोगों की साजिश थी कि किसी तरह यह हमें दबा धमका कर जेल भेज दें और हमारी मां-बहनों की तस्करी कर दें।

हताश-निराश होकर मैंने स्वयं ही अपनी मां-बहनों की नस काटकर और गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी ने वीडियो में कहा है कि मेरी यही गुजारिश है कि जीते जी तो हमें इंसाफ न मिल सका शायद मरने के बाद मिल जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here