बरेली@LeaderPost। सावन के महीने में भगवान कृष्ण को समर्पित तीज महोत्सव का आयोजन श्री बिहारी लाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में किया गया। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।
राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मेले में ड्राइंग और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। रणधीर प्रसाद गौड़ की अध्यक्षता में हुई कला प्रतियोगिता में शुभम खान प्रथम तरुण शर्मा द्वितीय फैज को तृतीय स्थान मिला। मेहंदी प्रतियोगिता में काव्य पहले हिमांशी दूसरे और खुशी तीसरे स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में रांची चंद्रा प्रथम नव्या द्वितीय और सुरभि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मेले में उपस्थित लोगों ने कविता गीत और लोकगीतों का भी आनंद लिया।
तीज महोत्सव का आनंद लेने वालों में अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, महामंत्री नरेंद्र पाल, वीरेंद्र कुमार खंडेलवाल, जू गुप्ता, दीपक मुखर्जी, राजकुमार अग्रवाल, बोर्न खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।