बरेली। एक अच्छा शिल्पकार जिस तरह पत्थर को तराश कर सुंदर मूर्ति का आकार दे देता है, ठीक उसी तरह एक शिक्षक समाज के प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व को समाज की आवश्यकता अनुरूप निखारकर समाज को प्रकाशवान बनाता है, इसलिए समाज की यह जिम्मेदारी है कि वो अपनी हर पीढ़ी को शिक्षकों का आदर व सम्मान करना सिखाए, क्योंकि गुरु ज्ञान के दीप की ज्योति से मन को आलोकित कर देता है और विद्या का धन देकर जीवन सुख से भर देता है।
इसी भावना से शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर इनरव्हील क्लब IWC Bareilly South Glory द्वारा बरेली की जानी मानी दो शिक्षिकाओं Dr. purnima anil और Dr. neetu sharma को सम्मानित किया गया, साथ ही उनके विचार भी सुने। क्लब की अन्य शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब की नई सदस्य sudha bhatia द्वारा लिखित किताब “हम और हमारा जीवन” का भी विमोचन किया गया। सभी उपहार क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट और IWD 311 की डिस्ट्रिक्ट एडिटर Dr. neeloo mishra के सौजन्य से रहे। क्लब के मेंबर्स ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।