तमिलनाडु राज्यपाल आरएन रवि ने विधानसभा से किया बहिर्गमन

0
101
imagesource: google

तमिलनाडु राज्यपाल “आरएन रवि”ने विधानसभा से किया बहिर्गमन

तमिलनाडु/ जब विधानसभा में परंपरागत रूप से राष्ट्रगान की जगह केवल राज्य गान “तमिल थाई वल्थु” गया। तब राज्यपाल आरएन रवि ने आपत्ति जताई और कहा कि राष्ट्रगान का अपमान किया गया है,क्योंकि यह संविधान में निहित एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से राष्ट्रगान दोनों समय (सुरू और अंत में) गाने की अपील की, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।

यह भी देखें :भारत में HMPV वायरस का पहला मामला सामने आया, 8 महीने की बच्ची संक्रमित

इस विवाद ने संविधान और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान की अहमियत को लेकर एक नई बहस को जन्म दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here