नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अब एनसीपी (NCP), शिवसेना (Shiv Sena) और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन की सरकार बन गई है. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी ले चुके हैं. मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मेट्रो निर्माण को लेकर आरे फॉरेस्ट (Aarey Forest) को काटने के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया और साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई शिकायत को भी वापस लेने का फैसला किया. उद्धव ठाकरे के इस कदम को लेकर उनकी हर जगह काफी तारीफ हो रही है.
अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के इस कदम पर उनकी तारीफ की है. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से उद्धव ठाकरे की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा, ‘देरी से, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस सराहनीय कदम के लिए बहुत बड़ा शाउट आउट.’ स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.