मलेरिया से निपटने को रणनीति तैयार, डीएम ने ली सीएमओ के साथ अफसरों की बैठक

0
19

बरेली@LeaderPost। जिले भर में मलेरिया के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं। डीएम ने कल जिला अस्पताल के मलेरिया वार्ड का निरीक्षण किया मिली खामियों के बाद आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय में मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को निर्देशित किया। बैठक में निर्देश दिये गये कि मानसून से पहले और मानसून के बाद का समय अधिक संवेदनशील रहता है इस समय विशेष सर्तकता बरती जाये। पर्याप्त मात्रा में मलेरिया जांच किट व दवाईयों आदि की उपलब्धता जिला अस्पताल व सीएचसी उपलब्ध रहनी चाहिए और मरीजो को अच्छा इलाज मुहैया कराया जाये। अन्यथा की स्थिति में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इन ब्लॉकों में रहता है मलेरिया का भारी प्रकोप

जनपद में फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज  बिथरीचैनपुर तथा शेरगढ़ विकास खण्डों में आमतौर पर मलेरिया का ज्यादा प्रकोप रहता है इन विकास खण्डों के ए0डी0ओ0 पंचायत के साथ बैठक कर इन विकास खण्डों के जिन ग्रामों में जहॉ गन्दगी व जल भराव की स्थिति है उसका निस्तारण कराया जाए और साफ.सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। जिससे मलेरिया का प्रकोप को कम किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर रोधी जो दवाइयां खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई हैं उसे ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायकों को व्यापक दिशा निर्देशों के साथ उपलब्ध कराया जाए कि उन दवाइयों का उपयोग किस प्रकार करना है। मरीज व तीमारदारों को पता होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here