बरेली@LeaderPost। जिले भर में मलेरिया के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं। डीएम ने कल जिला अस्पताल के मलेरिया वार्ड का निरीक्षण किया मिली खामियों के बाद आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय में मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को निर्देशित किया। बैठक में निर्देश दिये गये कि मानसून से पहले और मानसून के बाद का समय अधिक संवेदनशील रहता है इस समय विशेष सर्तकता बरती जाये। पर्याप्त मात्रा में मलेरिया जांच किट व दवाईयों आदि की उपलब्धता जिला अस्पताल व सीएचसी उपलब्ध रहनी चाहिए और मरीजो को अच्छा इलाज मुहैया कराया जाये। अन्यथा की स्थिति में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।