बरेली/लखनऊ। दिव्यांगजनों के हितों में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए पूजा सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं रोटरी के पूर्व गवर्नर पीपी सिंह को राज्य स्तरीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। यह पुरस्‍कार उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्‍त‍िकरण विभाग की ओर से शनिवार 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।

राजधानी लखनऊ की शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के अटल ऑडिटोरियम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग एवं प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने पीपी सिंह को शाल ओढ़ाकर, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार से सम्मानित किया।

बता दें क‍ि यह पुरस्‍कार दिव्‍यांगजनों के हितों के लिए निस्‍वार्थ भाव से कार्यरत सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्‍त‍ि के रूप में प्रदान किया जाता है। गौरतलब है क‍ि बरेली के पीपी सिंह पिछले 12 वर्षों से संचालित पूजा सेवा संस्थान के माध्यम से स्पेशल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं। पूजा सेवा संस्‍थान में 40 स्‍पेशल बच्चे हैं। रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू का सहयोग भी संस्थान को लगातार मिलता है।

समारोह में उत्‍तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक सत्य प्रकाश पटेल, विशेष सचिव अजीत सिंह, डॉ. शकुन्तला मिश्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह राना के साथ ही दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अन्‍य अधिकारी व कर्मचारी तथा भारी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं बच्चे उपस्थाति रहे।

पीपी सिंह की इस उपलब्धि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली के सांसद संतोष गंगवार, प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, भाजपा के ज‍िलाध्यश पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, दिव्यांग जन प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अमित शर्मा, डॉ. प्रमेन्द्र महेश्वरी, पूर्व रोटरी गवर्नर एवं पूर्व महापौर डॉ. आईएस तोमर, पूर्व रोटरी गवर्नर डॉ. रवि मेहरा, डॉ. टीपीएस सेठी, पूजा सेवा संस्थान के सचिव मोहित खन्ना, उपाध्यक्ष मालती देवी, रोटरी क्लब बरेली नॉर्थ के अध्यक्ष एनके कोहली, सचिव राजेश सेठ, शिरीष गुप्ता, राजपाल सिंह, सुनील भसीन, सुनील शर्मा, कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार, संस्‍थान की प्रधानाचार्य राखी सागर सहित तमाम रोटरी के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here