बरेली। हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड का मंडलीय सम्मेलन शुक्रवार को शहर के उपजा प्रेस क्‍लब सभागार में आयोजित किया गया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि स्काउट-गाइड की निःस्वार्थ सेवा अनुपम उदाहरण है। इस संस्था के नियम व सिद्धान्त और प्रतिज्ञा अमूल्य हैं। जो स्‍काउट-गाइड होते हैं, वह सेवा भावना और नियमों का पालन सदैव करते हैं।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि स्काउट-गाइड देश सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उपजा प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष डॉ. पवन सक्‍सेना ने कहा क‍ि में खुद भी स्‍काउट रहा हूं, इसलिए कह सकता हूं क‍ि स्‍काउटिंग में जो बच्‍चे काम करते हैं, वे पूरे जीवन में अनुशासित और कर्त्‍तव्‍यनिष्‍ठ नागरिक रहते हैं।

इससे पहले हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड संस्था के मंडल अध्यक्ष जेसी पालीवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कवि रोहित राकेश ने किया। इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट हिमांशु सक्सेना, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अलका मिश्रा, मुख्यालय आयुक्त सुबोध अग्रवाल, मोहम्मद नबी, देवेन्द्र रावत, सुनील धवन, दिलशाद, पवन कालरा, अम्बरीष कठेरिया आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर स्वामी विवेकानंद मानपुर बहेड़ी, बेदी इंटरनेशनल बरेली, रोटरी पब्लिक स्कूल फरीदपुर, त्रिलोक चंद पीजी कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी, पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कालेज, शान्ति देवी चिल्ड्रेन एकेडमी भुता आदि स्कूल के बच्‍चों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here