
दिल्ली : सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए विवादित बयान के चलते उन्हे महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अबू आजमी को 100 प्रतिशत जेल भेजा जाएगा। विधान परिषद में जब विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने अबू आजमी की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए तो फडणवीस ने जवाब दिया कि वह औरंगजेब की तारीफ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शेंगे नहीं। फडणवीस का कहना था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे उच्च न्यायालय में भी जाएंगे।
यह भी पढ़े : कश्मीर में तीन चरणों में हुई शांति बहाली, विदेश मंत्री लंदन में बोले- पाकिस्तान के चुराए हिस्से की वापसी का इंतजार
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी आजमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, और उन्हें स्थायी रूप से निलंबित करने की बात की। वहीं, चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा में आजमी को मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव पेश किया। जिसे पारित कर दिया गया। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि आजमी को सिर्फ सस्पेंड नहीं बल्कि उन्हें विधायकी से हटाया जाना चाहिए। विवाद बढ़ने पर अबू आजमी ने सफाई दी, और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने औरंगजेब को लेकर जो कहा, वह इतिहासकारों के विचार थे। हालांकि, महाराष्ट्र में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया और पुलिस सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।