लखनऊ। गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर सोमवार को दोपहर सपा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए अवगत कराया क‍ि नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (CCU) में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।
समाजवादी पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है क‍ि नेताजी से मिलना एवं अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है, इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं और नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय समय पर दी जाती रहेगी।

दरअसल, खबर है क‍ि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सोमवार दोपहर तक भी कोई खास सुधार नहीं हो सका है। क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में उनका इलाज विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है।

अलबत्‍ता, मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हाल जानने मेदांता पहुंचे कार्यकर्ताओं से धर्मेंद्र यादव मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, दुआओं की जरूरत है।

बता दें क‍ि मुलायम सिंह यादव अगस्त माह से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनका यहां लंबे समय से इलाज चल रहा है। शनिवार रात को उनकी तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें जनरल वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। रविवार को भी वह आईसीयू में भर्ती रहे। हालांक‍ि सोमवार सुबह से उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा था लेकिन दोपहर में बताया गया कि उन्‍हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।

अखिलेश यादव मेदांता में मौजूद हैं।

नेता जी के इलाज के लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के अलावा प्रो. रामगोपाल यादव, प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत मुलायम परिवार के तमाम सदस्‍य गुरुग्राम में ही हैं। वहीं, लोग मुलायम सिंह यादव के सही होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत तमाम बड़े नेता अखिलेश यादव को फोन करके सपा संरक्षक का हाल जान रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here