दिल्ली । संभल में बीते साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को वह थाने पहुंचे जहां एसआईटी ने उनसे लंबी पूछताछ की। सांसद बर्क पर हिंसा भड़काने का आरोप है और इसी को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी। पूछताछ से पहले बर्क ने बयान दिया कि वे कानून और संविधान में पूरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद वह पूछताछ में शामिल हो रहे हैं ताकि यह साबित हो सके कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर जोरदार हंगामा, दूसरे दिन भी ठप रही कार्यवाही
दरअसल जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली को 23 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने बर्क की कथित संलिप्तता की बात कही थी। पुलिस केस डायरी में दोनों के खिलाफ साजिश रचने का जिक्र किया गया है।इसके अलावा मकान निर्माण से जुड़ी जांच भी बर्क के खिलाफ चल रही है। एसडीएम द्वारा पहले ही उन्हें नोटिस दिया जा चुका है और 500 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया था। अब 5 अप्रैल को इस पर अगली सुनवाई होनी है। पुलिस की कार्रवाई से साफ है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। अगर पूछताछ में बर्क पर आरोप साबित होते हैं तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं