सिरौली उर्स दंगल मेले में पहलवानों ने दिखाई दांव पेंच

0
89

सिरौली उर्स दंगल मेले में पहलवानों ने दिखाई दांव पेंच

बहादुरगढ़ के शाहिद पहलवान ने रामपुर के काला कोबरा पहलवान को किया चित

देश के कोने-कोने से आए हुए पहलवानों ने उर्स के दंगल में दिखाए दांव पेंच..

@Leaderpostबरेली/सिरौली। नगर सिरौली में चल रहे और उसके मेले में शुक्रवार को पहली बार मेले में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से आए हुए पहलवानो ने दांव पेज दिखाते हुए शानदार कुश्ती का मुकाबला दिखाया।

नगर सिरौली के उर्स मेले में शुक्रवार को प्रथम दिन दंगल मेले का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम तूफान पहलवान राजस्थान तथा इमरान पहलवान बरेली की पहली शानदार कुश्ती दिखाई गई।

जिसमें इमरान पहलवान ने बड़ी चालाकी से दाव पेज दिखाकर तूफान पहलवान को धूल चटा दी जिसके बाद दर्शकों ने इमरान पहलवान को रुपए देकर सम्मानित किया दूसरी कुश्ती वावल पहलवान कानपुर तथा भूरा पहलवान मेरठ की कराई गई जिसमें बाबल पहलवान को भूरा पहलवान ने चित कर दिया। जिसके बाद शाहिद पहलवान बहादुरगढ़ हरियाणा तथा काला कोबरा रामपुर की शानदार कुश्ती का मुकाबला दिखाया गया जिसमें पहलवानी का दो पेज दिखाते हुए शहीद पहलवान ने काला कोबरा पहलवान को चित कर दिया।

नगर सिरौली के उर्स मेले में प्रथम दिन दंगल मेले में दर्शकों की भारी भीड़ रही जीते हुए पहलवानों को दर्शकों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया उर्स मेले में आए हुए जायरीनों ने चादरपोशी की और देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इसके साथ ही मेले में आए हुए छोटे-छोटे बच्चों ने झूला झूले और मेले में लगी हुई चाट पकौड़ी की दुकानों पर चाट पकौड़ी का लुफ्त उठाया उर्स मेला चौकी में सिरौली थानाध्यक्ष अपनी पूरी पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here