लखनऊ। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्‍यक्ष को चिट्ठी लिखकर शिवपाल यादव को उनकी वरिष्‍ठता के आधार पर सदन में अगली पंक्‍त‍ि में बैठाने की मांग की है लेकिन इसका उनके चाचा प्रसपा अध्‍यक्ष श‍िवपाल यादव पर कोई असर नहीं हुआ है। भतीजे से उनकी नाराजगी बरकरार है। यही वजह है क‍ि अख‍िलेश यादव के चिट्ठी लिखने के अगले दिन प्रसपा अध्‍यक्ष ने इस पर अपनी प्रत‍िक्र‍िया में कहा- विधानसभा में मेरी कुर्सी पहले से ही एलॉट है और वहीं बैठेंगे।

बता दें क‍ि सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा को अगली पंक्‍त‍ि में बैठाने की मांग करते हुए मंगलवार को व‍िधानसभा अध्‍यक्ष को चिट्ठी लिखी थी। उन्‍होंने विधानसभा अध्यक्ष से चिट्ठी में कहा है कि शिवपाल यादव विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य हैं। वह एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, इसलिए उनको आगे की पंक्ति में सीट आवंटित की जाए। बुधवार को इटावा में प्रेसवार्ता में प्रसपा अध्‍यक्ष से इस चिट्ठी के बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बोले- मुझे चिट्ठी की कोई जानकारी नहीं है। बोले- अगर विधानसभा अध्यक्ष चाहते तो अगली पंक्‍त‍ि में उनकी कुर्सी पहले ही आवंटित कर देना चाहिए था। अब चूंक‍ि मेरी कुर्सी पहले से ही विधानसभा में एलॉट है तो उसी पर बैठेंगे।

गौरतलब है क‍ि शिवपाल को विधानसभा में जो सीट आवंटित है, वह दूसरी पंक्ति में है। शिवपाल ने बजट सत्र के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर अपनी सीट बदलने का अनुरोध किया था। यही अनुरोध सपा के 17 विधायकों ने भी विधानसभा अध्‍यक्ष से किया था लेकिन पार्टी की संस्तुति पर विधायकों की सीटों का क्रम बदला, पर शिवपाल यादव की सीट नहीं बदली।

शिवपाल का ऐलान- नगर न‍िकाय चुनाव अकेले लड़ेगी प्रसपा
मैनपुरी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा क‍ि प्रसपा नगर निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। इसके लिए सभी जिला इकाईयां तैयारी कर रही हैं। ऐसे में, माना जा रहा है कि प्रसपा निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है।

भतीजे से बढ़ती जा रही चाचा की नाराजगी
बता दें क‍ि विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल यादव की भतीजे अख‍िलेश यादव से नाराजगी बढ़ने लगी थी। शिवपाल बेशक सपा के विधायक हैं लेकिन हाल में ही उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें तीन बार धोखा दिया है और अब वह वापस मुड़कर सपा में नहीं जाएंगे। हाल ही में शिवपाल यादव ने ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ शुरू करने का ऐलान भी किया था। माना जा रहा है कि उनकी यह कवायद सपा वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए है। शिवपाल यादव साफ कह चुके हैं कि किसी भी सूरत में अब सपा के साथ समझौता नहीं होगा और सभी लोकसभा सीटों पर प्रसपा चुनाव लड़ेगी।

चाचा को मनाने की कड़ी में है अखिलेश की चिट्ठी
व‍िधानसभा में शिवपाल यादव को अगली पंक्‍त‍ि में बैठाने की मांग वाली सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की चिट्ठी चाचा शिवपाल यादव की बढ़ती नाराजगी दूर करने की शुरुआत मानी जा रही है। ऐसा इसलिए क्‍योंक‍ि श‍िवपाल यादव लगातार सपा से दूर होने और अखिलेश यादव के प्रत‍ि नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में शिवपाल और आजम खां के बीच मुलाकात भी हुई थी। माना जा रहा है क‍ि दोनों नेताओं में कुछ खिचड़ी पक रही है। शिवपाल यादव की ओर से ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ शुरू करने का ऐलान भी सपा के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। इसको लेकर भी अखिलेश यादव की चिंता जाहिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here