बहू डिंपल के लिए शिवपाल बने ‘मुलायम’, चाचा से यूं मिले अखिलेश

0
125

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी खेमे के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास और उत्‍साहजनक रहा। सैफई में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्‍यक्ष शिवपाल यादव से मिलने उनके भतीजे और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, पत्‍नी डिंपल यादव के साथ पहुंचे। वे दोनों शिवपाल के साथ उनके बेटे आदित्‍य से भी मिले।

डिंपल यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्‍त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्‍याशी हैं। इस सप्‍ताह सोमवार को डिंपल यादव ने नामांकन कराया, लेकिन इस मौके पर शिवपाल की गैरहाजिरी को उनकी अखिलेश यादव से नाराजगी से जोड़ा जाने लगा, पर अगले ही दिन मंगलवार को सपा ने चुनाव प्रचार के लिए जारी की अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में प्रसपा अध्‍यक्ष को भी शामिल किया। इसके एक दिन बाद शिवपाल यादव ने अपनी नाराजगी दूर करने का संदेश देते हुए बहू डिंपल यादव को खुले समर्थन का ऐलान कर दिया। उन्‍होंने प्रसपा की बैठक में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बहू डिंपल को चुनाव लड़ाने को कहा।

इस खबर को भी पढ़ें- 

शिवपाल ने पत्ते खोले, बहू डिंपल और भाजपा का दूर किया संशय, मैनपुरी उपचुनाव में अब कड़ा मुकाबला

गुरुवार को सपा अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पत्‍नी डिंपल यादव के साथ प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल यादव से मिलने सैफई में उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने चार और चचेरे भाई आदित्‍य यादव से लंबी वार्ता की। करीब एक घंटे उनकी आपस में बात हुई। इस मुलाकात के पीछे माना जा रहा है क‍ि यादव कुनबे ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मददेजर एक होने का संदेश दिया है।

शिवपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- 

लंबे वक्‍त बाद अखिलेश और शिवपाल की इतनी लंबी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा-
जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने…
उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से…

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- 

वहीं, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा-
नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है!
डिंपल यादव ने भी इस मुलाकात का फोटो ट्वीट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here