जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सेमेरू ज्वालामुखी फट गया। इससे 1.5 किलोमीटर ऊंचा राख का गुबार और धुआं छा गया। यह ज्‍वालामुखी रविवार को सुबह फटा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों को विस्फोट क्षेत्र से कम से कम 13 किलोमीटर दूर रहने की चेतावनी दी गई है। निकटतम दो गांवों सुपित उरंग और सुंबर वुलुह के निवासियों को निकाला जा रहा है।

इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता ने कहा, “हमने ज्वालामुखी के आसपास रहने वाले सभी लोगों को बेसुक कोबोकन नदी के किनारे कोई गतिविधि नहीं करने के लिए कहा गया है, क्योंकि नदी में गर्म बादल और लावा बहने की क्षमता है।” बता दें क‍ि पिछले साल 2021 को 4 दिसंबर को ही सेमेरू ज्वालामुखी फटा था, जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई थी और 169 अन्य घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here