एसडीएम ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों का लिया जायजा

0
73

मीरगंज-बरेली@LeaderPost। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हुई भीषण वर्षा और बनवसा बैराज से छोड़े गये पानी के चलते नदियों का जलस्तर बढने लगा है। जल स्तर बढ़ने से प्रभावित होने वाले गांवों पिपरिया एवं सहसा पहुंचकर उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता ने बहगुल नदी के जल प्रवाह का जायजा लिया और ग्रामीणों को दूर एवं सजग रहने हेतु सुझाव दिये। हांलाकि फिलहाल अभी भी गांवों में पानी नहीं घुसा है। बता दें कि विगत वर्षों बहगुल नदी में आई भीषण बाढ़ से गांव पिपरिया और सहसा समेत तमाम गांव प्रभावित होते रहे हैं। लेकिन क्षेत्र की तकरीबन आधा दर्जन नदियों रामगंगा, बहगुल, किच्छा, पीलाखार, दुजोड़ा और शंखा आदि नदियों में जल तो तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अभी किसी गांव में पानी घुसने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। यदि बैराज से पानी और छोड़ा गया अथवा फिर ऐसी ही बरसात हो गई जैसी अब हुई है तो यह तय है की बाढ़ तो आएगी ही और ग्रामीणों को उसका काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि नदियों का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है अब ओवरफ्लो की संभावना है एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पिपरिया और सहसा गांव पहुंचकर बहगुल नदी में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया। फिलहाल ग्रामीणों को सचेत कर दिया गया है और नदियों से खुद और अपने पाल्यों को दूर रहने हेतु चेताया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here