एनआईए ने 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस के आरोपियों पर घोषित किया इनाम। हाजी अनीस, इब्राहिम शेख, जावेदन चिकना ओर मेमन पर 15-15 लाख का इनाम।
मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सिर पर नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 25 लाख रुपए का इनाम रखा है। जो व्यक्ति दाऊद के बारे में ऐसी सूचना देगा, जिससे उसकी गिरफ्तारी होती है तो उसे यह इनाम दिया जाएगा। वहीं, एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील पर 20 लाख, हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर पर 15-15 लाख रुपए का नकद इनाम रखा है।
बता दें कि ये सभी 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मामले में वांछित आरोपी हैं। दाऊद 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में मुख्य आरोपी है। एनआईए ने फरवरी में ‘डी कंपनी’ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
वैश्विक आतंकवादी है दाऊद
एनआईए ने एक बयान में कहा कि दाऊद इब्राहिम कास्कर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी नामित किया गया है। वह एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क चलाता है। इसका नाम डी-कंपनी है। डी-कंपनी में अनीस इब्राहिम शेख, छोटा शकील, जावेद चिकना और टाइगर मेमन जैसे दाऊद के करीबी सहयोगी शामिल हैं। एनआईए ने कहा है कि डी-कंपनी विभिन्न आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। इस गिरोह से जुड़े लोग हथियारों की तस्करी, ड्रग्स स्मगलिंग, अंडरवर्ल्ड आपराधिक सिंडिकेट, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंड जुटाने के लिए अवैध कब्जे जैसे काम करते हैं। यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के लिए भी काम करता है।
कराची में छिपा है अंडरवर्ल्ड डॉन
बता दें कि दाऊद इब्राहिम के बारे में काफी समय से खबर है कि वह पाकिस्तान के कराची में छिपा बैठा है। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ काम कर रहा है। आईएसआई की मदद से उसने भारत के खिलाफ कई आतंकी हमले किए हैं। 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। वह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, हिजबुल मुजाहिद्दीन के संस्थापक सैयद सलाउद्दीन और उसके करीबी अब्दुल रउफ असगर के साथ भारत के मोस्ट वांटेड लोगों में शामिल है।
सामने आई दाऊद इब्राहिम के गुर्गो की नई तस्वीरें
दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े गुर्गों की नई तस्वीरें सामने आई हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दाऊद के खास माने जाने वाले छोटा शकील, दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड टाइगर मेमन की नई तस्वीरें जारी की हैं। एनआईए ने डी गैंग के प्रमुख गुर्गों की नई और पुरानी तस्वीर भी एक साथ जारी की है। हालांकि दाऊद इब्राहिम की जांच एजेंसियों के पास पुरानी तस्वीर ही मौजूद है।
एनआईए ने डी गैंग से जुड़े सदस्यों का पूरा ब्यौरा भी सामने रखा है। पहले नंबर पर दाऊद इब्राहिम है। दूसरे नंबर पर शकील शेख उर्फ छोटा शकील, तीसरे नंबर पर दाऊद इब्राहिम का भाई हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम है। चौथे नंबर पर जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना मौजूद है। पांचवे नंबर पर इब्राहिम मुस्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन है। टाइगर मेमन नई तस्वीर में लंबी दाढ़ी के साथ दिखाई दे रहा है।
एनआईए ने तस्वीरें और इनाम घोषित करते हुए बताया है कि दाऊद और उसके गुर्गे लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। इनमें हथियारों की तस्करी, ड्रग तस्करी, हवाला और टेरर फंडिंग जैसे अपराध शामिल हैं।