इंदौर में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, भागवत पहुंचे, भाजपा नेता भी जुटेंगे

0
57

इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार से शुरू हो गई। बैठक में हिस्सा लेने संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राममंदिर निर्माण के अलावा बिहार व पश्चिम बंगाल के चुनाव पर भी चर्चा हा सकती है। इसीलिए बैठक में कई प्रमुख भाजपा नेता भी जुटेंगे। बैठक को मीडिया से दूर रखा गया है।
बैठक में सम्मिलित होने के लिए मोहन भागवत गुरुवार को सुबह हवाई जहाज से इंदौर पहुंचे थे। संघ के सूत्रों के अनुसार, संघ प्रमुख पांच दिन तक यहां रहेंगे। इस दौरान ओमिनी रेसीडेंसी में बैठकों का दौर चलेगा। माना जा रहा है कि बैठक में देश में सीएए के पक्ष में वातावरण बनाने के उपायों पर विचार होगा और आगामी रणनीति बनाई जाएगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में राममंदिर निर्माण पर भी विचार होगा, वहीं इसी साल बिहार और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होने की संभव है।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी इंदौर पहुंचकर बैठक में भाग ले रहे हैं। बैठक में संघ प्रमुख भागवत के साथ भैयाजी जोशी समेत प्रांत प्रचारक, कार्यवाहक संघ चालक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 300 से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद हैं। इस दौरान तीन दिन अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक होगी, एक दिन अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक प्रस्तावित है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत निजी होटल में पांच दिन रहेंगे। भागवत के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती है और मीडिया को इस आयोजन से दूर रखा गया है। इस बैठक को अहम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here