जल्द थमेगा रुस यूक्रेन युद्ध, ट्रंप ने फोन पर की जेंलेंस्की-पुतिन से बात

0
38
रुस-यूक्रेन युद्ध
जल्द थमेगा रुस यूक्रेन युद्ध, ट्रंप ने फोन पर की जेंलेंस्की-पुतिन से बात

दिल्लीराष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की और रुस के राष्ट्रपति पुतिन से फोनपर पर बातचीत की । दोनों नेताओं के बीच लगभग ड़ेढ घंटे चली बातचीत ।दोनों राष्ट्रपति एक दूसरे के देशों का दौरा करेगें । साथ ही ट्रंप ने प्रेस को बताया राष्ट्रपति पुतिन और मेरे बीच रुस और यूक्रेन युद्द विराम को लेके सहमति बनी है जल्द ही इस विषय पर आगें बात बनेगी। उन्होने आगे कहा हमारी मुलाकात जल्द ही सऊदी अरब में होगी।

रॉयटर्स के मुताबिक रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को मॉस्कों आने का निमंत्रण दिया। जिसे दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक नया कदम माना जा रहा है। ट्रंप ने इस बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष, मिडिल ईस्ट, ऊर्जा, और ए.आई. जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच द्वितीय विश्व युद्ध की सफलता को याद करते हुए, लाखों लोगों की बलिदान को सम्मानित किया।

वही दूसरी ओर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेंलेंस्की ने कहा-

मेरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात हुई। इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश मिलकर रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।“

यह भी देखें : मोदी का अमेरिका दौरा, भारत-अमेरिका संबंधों में नई मजबूती की उम्मीद 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी फोन पर बातचीत की। ट्रंप और ज़ेलेंस्की ने युद्धविराम और शांति प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया। ज़ेलेंस्की ने बताया कि दोनों नेताओं ने रूस की आक्रामकता को रोकने और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त प्रयासों की रूपरेखा तैयार की है। इस बातचीत से यह उम्मीद जताई जा रही है कि लंबे समय से चल रहे युद्ध के जल्द थमने की संभावना बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here