-बरेली उपजा के अध्‍यक्ष डॉ. पवन सक्‍सेना ने कहा- प्रेस क्‍लब में कार्यालय प्रभारी का दायित्‍व भी निभाते रहेंगे पुत्तन जी।

-प्रेस क्‍लब में गुरुवार को पत्रकार साथियों ने पुत्तन सक्‍सेना का किया फूल-मालाओं से किया स्‍वागत-सम्‍मान।

-नए कार्यकारिणी सदस्‍य श्री सक्‍सेना बोले- प्रदेश स्‍तर पर उठाएंगे बरेली के पत्रकारों और छायाकार साथियों की समस्‍याएं।

बरेली।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्‍ट एसोसिएशन (उपजा) की नई प्रदेश इकाई के लिए चुनाव संपन्‍न हो गया है। इसमें बरेली को भी प्रतिनिधित्व मिला है। यहां से पुत्तन सक्सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्‍य चुने गए हैं। तीन दिन पहले राजधानी लखनऊ में हुए चुनाव में पुत्तन सक्सेना को यह अहम जिम्‍मेदारी मिलने पर बरेली उपजा से जुड़े पत्रकारों ने हर्ष व्‍यक्‍त किया। गुरुवार को प्रेस क्‍लब में आयोजित समारोह में पुत्तन सक्सेना का स्‍वागत-सम्‍मान किया गया।

इस मौके पर बरेली उपजा प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष डॉ. पवन सक्‍सेना ने कहा कि पुत्तन जी के प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्‍य चुने जाने से बरेली के पत्रकारों और छायाकार बंधुओं के मुददे प्रदेश स्‍तर पर उठ पाएंगे। उपजा अध्‍यक्ष डॉ. सक्‍सेना ने इस मौके पर कहा कि पुत्तन जी के पास बरेली प्रेस क्‍लब के कार्यालय प्रभारी की जिम्‍मेदारी पूर्ववत बनी रहेगी। पुत्तन सक्सेना ने कहा कि बरेली के पत्रकारों और छायाकारों के हितों के लिए वह प्रदेश स्‍तर पर लगातार सक्रिय रहेंगे और यहां के मुददे उपजा की प्रदेश कार्यकारिणी में पुरजोर ढंग से रखेंगे।

समारोह में वरिष्‍ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, डॉ. राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह ‘ बंटी ‘, सचिव आशीष जौहरी, संगठन मंत्री अजय मिश्रा, वीरेंद्र अटल, विजय सिंह, शंकर लाल, अशोक शर्मा ‘ लोटा ‘, नीरज आनंद और राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here