बरेली@LeaderPost। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल को प्रभावी बनाने के लिए संगठन में परिवर्तन किया गया है। मंडल के संयोजक अमित भारद्वाज ने मंगलवार को उपजा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि उनका उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा और व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। भारद्वाज ने इस अवसर पर संगठन के महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा को बरेली मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर राजकुमार राजपूत, चैयरमेन डी के जैन एडवोकेट, महामंत्री अनिल पाटिल और कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल को बनाया गया है और मंजीत सिंह नागपाल की पदोन्नति कर मंडल अध्यक्ष बनाया गया। संगठन के महानगर शाखा के लिए सरदार जसविंदर सिंह, सुमित वर्मा को उपाध्यक्ष और संजय गोयल, डॉ. शफीकुद्वीन को महामंत्री मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर व्यापारी नेता एवं उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, संजीव अवतार अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, जीतू देवनानी, राजू मिश्रा, रितेश शर्मा समेत तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।