नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि विपक्ष एकजुट होता है और तालमेल के साथ लड़ता है तो भाजपा को 2024 के चुनाव में मुश्किल होगी। विपक्ष को भाजपा के खिलाफ मजबूत ढंग से खड़ा होना चाहिए और एक रणनीति बनाकर काम करना चाहिए।

कांग्रेस के पीएम चेहरे के सवाल को टाल गए

कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा मुख्य ध्यान अभी अखंड भारत के लिए है, हमें नफरत के खिलाफ लड़ना चाहिए। मेरा ध्यान केवल भारत को एकजुट करने पर है। उन्होंने कहा कि कई समान विचारधारा वाले दल चाहते हैं कि भारत में सद्भाव बना रहे। मुझे पता है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती भारत को नफरत से मुक्त करना चाहते हैं और देश में सद्भाव चाहते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वैचारिक ढांचा होना चाहिए और यह केवल कांग्रेस ही दे सकती है। उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की स्थिति है, लेकिन केरल और कर्नाटक में इसका विचार काम नहीं करेगा। केवल कांग्रेस ही विपक्षी नेताओं का सम्मान करते हुए एक राष्ट्रीय दष्टि दे सकती है।

सुनिए पूरी प्रेस कांफ्रेंस-

बोले, भाजपा, संघ को इसलिए मानता हूं अपना गुरू

राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वे (भाजपा और आरएसएस) हम पर आक्रामक तरीके से हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी। बोले- एक तरह से मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं, मुझे यह सिखा रहे हैं कि क्या नहीं करना है। अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि इसका उद्देश्य प्यार व स्नेह को फैलाना और नफरत को मिटाना है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी। फाइल फोटो

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को फिर से शुरू होगी और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी, जिसके बाद यह हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here