नई दिल्ली। यूपी के मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ हुईं घटनाओं पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से दिल दहल गया है और भारत तभी आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।
मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं उसने सबका दिल दहला दिया है।
भारत जोड़ो यात्रा में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं।
एक बात साफ़ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2022
इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने टवीट कर कहा है- “मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, उसने सबका दिल दहला दिया है। भारत जोड़ो यात्रा में मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं। एक बात साफ है, हमारा भारत तभी आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।”
बता दें कि उत्तराखंड में एक रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। तीनों पर अंकिता पर दबाव बनाने का आरोप है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती निर्वस्त्र सड़क पर दौड़ती दिखी थी। युवती के फूफा ने उसके साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट थाना भोजपुर में दर्ज कराई थी। हालांकि युवती के पिता और पुलिस ने दुष्कर्म की बात से इन्कार किया था।