चित्रकूट। जी हां, अजगर भी रेलगाड़ी को रोक सकता है। शुक्रवार को मानिकपुर से सतना जा रही हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को टिकरिया रेलवे स्टेशन के आगे एक अजगर सांप ने करीब 10 मिनट तक रोके रखा।
पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर) के क्षेत्रीय अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे मानिकपुर से सतना जा रही हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को टिकरिया रेलवे स्टेशन के आगे मझगवां रेल पथ पर अचानक भारी-भरकम अजगर सांप के रेल पटरी पर आ जाने की वजह से करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ा।
क्षेत्रीय अधिकारी के मुताबिक एक अन्य रेलगाड़ी की क्रॉसिंग की वजह से हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन टिकरिया रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। जब रेल पथ खाली हुआ और यह ट्रेन मंझगवां रेल पथ से सतना के लिए रवाना हुई तो अचानक करीब 20 फुट लंबा अजगर सांप रेल पटरी पर आ गया। इसे देखते ही चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और करीब 10 मिनट बाद सांप के सुरक्षित निकल जाने के बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ सकी।