राशन डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने की मांग

0
18

बरेली@LeaderPostl थाना शाही क्षेत्र के गांव बफरी अब्दुल नवीपुर के ग्रामीणों ने घटतोली को लेकर राशन डीलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l  ग्रामीणों का आरोप है डीलर प्रत्येक कार्ड पर 1 किलो राशन कम देता है समय से दुकान नहीं खोलता है l कई कई दिन उपभोक्ताओं को टहलता रहता है l पूरे दिन दुकान बंद रखता है रात को दुकान खोलता है l दुकान को उसका बेटा चलता है  जबकि दुकान का लाइसेंस पिता के नाम है इतना ही नहीं डीलर के परिवार में गरीबी रेखा का अंतोदय कार्ड है l शिकायत करने पर उच्च अधिकारियों से अपनी पहुंच बता कर डरा धमकता है l  

बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर राशन डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने की मांग की l

ग्रामीणों के मुताबिक आरोप है कि गांव की उचित दर विक्रेता की दुकान का लाइसेंस पप्पू के नाम से है l जबकि दुकान को  पप्पू का बेटा चलाता है l पिता बिजली विभाग में संविदाकर्मी हैl कार्ड धारक सुबह दुकान पर पहुंचते हैं तो उन्हें दोपहर को बुलाता है l दोपहर को पहुंचे तो शाम को कह देता है l इस तरह से कई कई दिन कार्ड धारकों को चकमा देता रहता है अंगूठा पहले लगवा लेता है चार-चार दिन तक दुकान के चक्कर लगवाता रहता है राशन देने में आना कानी करता है उपभोक्ताओं से सीधे मुह बात नहीं करता हैं l इतना ही नहीं विरोध पर उनके साथ गाली गलौज करता है मारपीट पर उतारू हो जाता है.  

कहता है कि “मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं” गल्ला देने से साफ इनकार करता है l शिकायत करने पर उच्च अधिकारियों से  अपनी सेटिंग बताता है l मेरा पैसा नीचे से ऊपर तक जाता है इसलिए आप मेरा कुछ नहीं  बिगाड़ सकते अधिकारियों में मेरी अच्छी पकड़ है l इतना ही नहीं कार्ड यूनिट वाला हो या अंतोदय प्रत्येक कार्ड पर 1 किलो राशन कम देता है l समय-समय पर  अंतोदय कार्ड पर मिलने वाली चीनी को भी कम देता है। घर में गरीबी रेखा का मुन्नी देवी नाम से राशन डीलर का अंतोदय कार्ड बना हुआ है जबकि गांव के गरीब वंचित लोगों के पास कार्ड नहीं है l  ग्रामीणों ने दबंग राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग  करते हुए दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की गुहार लगाई है l वहीं उपजिलाधिकारी मीरगंज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here