हैदराबाद में थाई स्टूडेंट से प्रोफेसर की जबरदस्ती, जमकर बवाल
हैदराबाद। थाईलैंड का नाम आते ही एक प्रोफेसर तक के कदम बहक गए। मसला हैदराबाद की सेंट्रल युनिवर्सिटी का है, जहां एक थाई स्टूडेंट पढ़ने के लिए आई हुई थी। हिंदी के प्रोफेसर रवि रंजन उसे किसी किताब के बहाने घर ले गए और उसके बाद जो कुछ भी हुआ उससे जमकर बवाल हो गया। फिलहाल युनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है।
प्रोफेसर रंजन करीब चार बजे छात्रा को ले गए। रात के करीब नौ बजे जब यह स्टूडेंट वापस आई तब वह बुरी तरह से रो रही थी। आरोप है कि अपने घर पर प्रोफेसर ने छात्रा से जबरदस्ती की। थाई स्टूडेंट ने रोते रोते अपने दोस्तों को बताया कि प्रोफेसर ने उसके साथ सेक्सुअली एसाल्ट किया है। इसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। इस बीच स्टूडेंट यूनियन ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। युनिवर्सिटी प्रशासन ने फिलहाल प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है। मामले की अभी कई परतें खुलना बाकी हैं।